Indore : सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे जीएम ए. के मिश्र से की मुलाकात, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 15, 2023

सांसद लालवानी ने भेंट में हुई आवश्यक विषयो पर चर्चा के उपरांत बताया -महू से सनावद तक ग्रेडिंग फाइनल, अब सर्वे हो रहा है, इसके बाद ज़मीन अधिग्रहण की कार्रवाई होगी। कालाकुंड से पातालपानी के बीच हैरिटेज ट्रेन वो वर्षाकाल में फिर शुरू होगी।

इसके साथ ही इंदौर-दाहोद के बीच टनल के काम में तेज़ी आएगी, अभी पानी निकालने का काम चल रहा है। आने वाले समय में पीथमपुर -धार कनेक्टिविटी संभव हो जाएगी। इंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम कुछ महीनों में पूरा होगा तथा इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन अभी सिंगल ट्रैक है, इसके डबलिंग के लिए प्रस्ताव दिया है और सर्वे के निर्देश दिए हैं।

Also Read : इंदौर कलेक्टर का सरहनीय कदम, जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही बच्ची को तत्काल कराया इंजेक्शन उपलब्ध

सांसद लालवानी ने बताया लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ से डेवलप करने के लिए जल्द ही सर्वे होगा। मांगल्या, गौतमपुरा एवं चन्द्रावतीगंज के रेलवे ओवर ब्रिज के लिए तेज़ी से प्रयास होंगे, चन्द्रावतीगंज स्टेशन लिफ्ट एवं बाहर की सड़क के लिए कहा था जिस पर जीएम ने शीघ्र काम करने के लिए कहा है। गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही एक ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाएगा इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए परीक्षण कर निर्णय लेंगे। निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस को महावीर में रोकने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेंगे। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के काम में तेज़ी आएगी, बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही जल्द टेंडर होंगे ।