Indore: मॉडर्न लैबोरेटरीज और नंदनी मेडिकल लैब्स को मुख्यमंत्री द्वारा एमएसएमई अवार्ड से सम्मानित किया गया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 20, 2023

इंदौर. इंदौर में एमएसएमई फार्मा उद्योग, उद्योग में हलचल मचा रहा है और आज मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में मॉडर्न लैबोरेटरीज को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने मॉडर्न लैबोरेटरीज को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम स्थान एवं पुरस्कार राशि के चेक से सम्मानित किया।निर्यात निदेशक श्री शिवांशु खरया ने मॉडर्न लैबोरेटरीज, इंदौर की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। कंपनी ने विशेष रूप से COVID-19 अवधि के दौरान उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। विशेष रूप से, वे ब्लैक फंगस रोग से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण दवा एम्फोटेरिसिन बी का उत्पादन करने की अनुमति प्राप्त करने वाले पहले फार्मा एमएसएमई थे।

मॉडर्न लैबोरेटरीज मध्य प्रदेश में फार्मास्युटिकल अनुसंधान में सबसे आगे रही है। एम्फीटेरिसिन बी इंजेक्शन लॉन्च करने वाले पहली कंपनी रही, जिन्होंने देखभाल के अपने पोर्टफोलियो को लगभग 1400 एसकेयू तक बढ़ाया। कंपनी ने सरकारी संस्थानों में पैन इंडिया की आपूर्ति और 26 से अधिक देशों में निर्यात का विस्तार करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।मॉडर्न लेबोरेटरीज के संचालकद्वय, श्री अरुण खरया और डॉ. अनिल खरया ने इस असाधारण उपलब्धि पर टीम को बधाई दी।

एक और एमएसएमई फार्मा कंपनी नंदनी मेडिकल लैब प्रा. लिमिटेड को इसी बैनर के तहत फार्मास्युटिकल उद्योग को सशक्त बनाने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया। बतादें कि नंदनी मेडिकल लैंब्स प्रा.लि.भी मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के अंतर्गत संचालित की जाने वाली फ़ार्मा एम.एस.एम.ई है। राज्य के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान पत्र एवं पुरस्कार राशि नंदनी मेडिकल लैब के उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रदान किया । नंदनी मेडिकल लैब्स की ओर से पुरस्कार श्री अरुण खरया और श्री शांतनु खारिया ने भोपाल में शासन द्वारा आयोजित एम.एस.एम.ई एवार्ड कार्यक्रम में प्राप्त किया।

मॉडर्न लैबोरेटरीज और नंदनी मेडिकल लैब्स प्रा. लिमिटेड इंदौर में एमएसएमई फार्मा उद्योग में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है।लगातार गुणवत्ता सुधार एवं देखभाल के द्वारा पोर्टफोलियो में सुधार कर वैश्विक बाजार में तेज़ी से कदम बढ़ा रहे मॉडर्न लैबोरेचरीज और नंदनी मेडिकल लैब को यह सम्मान पूरे इंदौर के एम. एस.एम. ई क्षेत्र के लिये सम्मान है। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के समूह निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी, इंस्टीट्यूट मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज की प्रमुख डॉ. सपना मालवीय और प्रिंसिपल मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल डॉ. कीर्ति चौधरी ने दोनों उद्योगों की इन उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए मॉडर्न ग्रुप के नेतृत्व को बधाई दी।