Indore: उद्योगों में शत-प्रतिशत वॉटर हार्वेस्टिंग और भू-जल संचयन के संबंध में मीटिंग हुई सम्पन्न

anukrati_gattani
Published:
Indore: उद्योगों में शत-प्रतिशत वॉटर हार्वेस्टिंग और भू-जल संचयन के संबंध में मीटिंग हुई सम्पन्न

इंदौर 08 मई 2023: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के सभागृह में उद्योगों में शत-प्रतिशत रूफ टॉप वर्षा जल संग्रहण एवं भू-जल संचयन हेतु वृहद अभियान एवं जागरूकता विषय पर परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, उपायुक्त नगर निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा 100 से अधिक उद्योगपति उपस्थित थे।

कार्यक्रम में इंदौर जिले के सभी इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों में 31 मई 2023 तक शत-प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग का काम पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष और सभी उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।