Indore : मोदी – शाह की कर्म स्थली पर महापौर पुष्यमित्र देंगे स्वच्छता की सफलता पर प्रेजेंटेशन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 17, 2022

इंदौर(Indore) : गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी ने अभी से माहौल बनाने के लिए देश भर के भाजपा महापौरों के सम्मेलन आयोजित करने के लिए राज्य को चुना है। यह सम्मेलन 20 सितंबर और 21 सितंबर को अहमदाबाद में होगा। सबसे खास बात यह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में देश भर के महापोरो के बीच हमारे शहर के महापोर पुष्यमित्र भार्गव इस बात पर प्रेजेंटेशन देंगे कि कैसे निगम सालों से सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहा है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे सम्मेलन का उदघाटन

इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा करेंगे और इसका समापन 21 सितंबर को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में होगा। बताया गया है कि “इस कार्यक्रम में देश भर के भाजपा महापौर शामिल होंगे और सेवा-प्रदान के कार्य को और अधिक कुशल बनाने पर विचारों का आदान-प्रदान होगा। विचारों काआदान-प्रदान उन्हें प्रशासन को बेहतर बनाने और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की बेहतर समझ देगा।

Read More : पिंक ड्रेस पहन Mouni Roy ने दिखाई हॉट अदाएं, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी सूचना

पार्टी ने अपने सभी राज्य इकाई अध्यक्षों को महापौरों के नामों को शॉर्टलिस्ट करने और उन्हें भेजने के लिए पत्र भेजे हैं। पिछले दिनों इंदौर आये प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महापोर भार्गव को सम्मेलन में जाने का पत्र दिया। इंदौर के महापोर के अलावा भोपाल, बुरहानपुर, सागर, उज्जैन, खंडवा , सतना, देवास ओर रतलाम के महापोर भी 19 सितम्बर को अहमदाबाद पहुंच जाएंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में स्वच्छता पर प्रजेंटेशन देंगे पुष्य

अहमदाबाद में होने सम्मेलन के दौरान महापोरो का आपस मे परिचय होगा। सम्मेलन में कितने शहरों के महापोर भाषण या प्रजेंटेशन देंगे इसकी जानकारी तो नही मिली , लेकिन ये कन्फर्म है कि इतने बड़े मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हमारे महापोर पुष्यमित्र भार्गव इस बात पर प्रेजेंटेशन देंगे कि कैसे निगम सालों से सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहा है। महापोर बनने के बाद पहली बार पुष्यमित्र को राष्ट्रीय स्तर का मंच मिलेगा और अपनी बात कहने का अवसर प्राप्त होगा।

Read More : Indore : इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर ने ह्दय रोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

राष्ट्रीय पर्यटन अवार्ड लेने दिल्ली जाएंगे महापोर

स्वच्छता के साथ-साथ खान-पान के मामले में भी इंदौर अवॉर्ड हासिल कर चुका है, तो अब उसकी झोली में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार भी आ गया है। इंदौर को देश में पर्यटन स्थल के नागरिक प्रबंधन के लिए यह पुरस्कार मिला है और 27 सितम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में यह अवॉर्ड दिया जाएगा। इज़ अवार्ड को लेने के लिए महापौर और आयुक्त जाएंगे। पर्यटन स्थल की समग्र स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, रियूज, रीसाइकल सहित स्थानीय मुद्दों, जिसमें पर्यावरण सहित सुरक्षा के मापदंड शामिल हैं, उसमें खरा उतरने पर इंदौर को सर्वश्रेष्ठ शहर का यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।