Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस पार्षद दल के साथ की बैठक

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के साथ महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटु चौकसे, कांग्रेस नगराध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पार्षद फौजिया शेख अलीम, रूकसाना अनवर दस्तक, विनितिका दीपु यादव, ममता सुभाष सुनेर, शिवम के.के. यादव, राजु भदौरिया, रूबीना इकबाल खान, फातिमा खान, शेफु कुशवाह, मो. अनवर कादरी, रूबीना इकबाल खान, पार्षद प्रतिनिधि रफीक खान व अन्य पार्षदगण व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए, वार्ड क्षेत्र के कार्य के संबंध में भी जानकारी ली गई।

इस अवसर पर कांग्रेस नगराध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा शहर विकास के कार्य में कांग्रेस पार्षद दल आपके साथ है, हम सभी मिलकर इंदौर को विकास की दिशा में सहयोग करेंगे। नेता प्रतिपक्ष चिंटु चौकसे, पार्षद फौजिया शेख अलीम, रूबीना खान व अन्य पार्षदो द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र की समस्याओं जिनमें गड्ढे पानी की समस्या, सीवरेज लाईन की समस्या के साथ ही हर दो माह में परिषद बैठक करने, समय पर बजट प्रस्तुत करने, शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने, शहर की सडकों को दुरूस्त करने आदि विषयो पर महापौर जी को अवगत कराया गया।

Also Read: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेले में घुमाई तलवार, वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान महापौर भार्गव ने कहा कि शहर विकास के साथ ही क्षेत्रीय पार्षदों के लिये जोनवार समीक्षा बैठक ली जा रही है, सभी को साथ लेकर काम किया जायेगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर 80 हजार से अधिक एलईडी लाईट बदलने व लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे विद्युत लाईट की समस्या का समाधान हो जायेगा।

जोनवार समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्षदो के माध्यम से प्राप्त शिकायत को प्राथमिकता से निराकरण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये आप सभी अपने वार्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करें।