इंदौर: महापौर द्वारा 13 सिविल उपयंत्री को आदेश पत्र किये वितरित, नवनियुक्त उपयंत्रियो से चर्चा 

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 4, 2023

इंदौर दिनांक 03 मई 2023। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल व्यापम के तहत मेरिट के आधार पर चयनित 13 उपयंत्री सिविल, मेकेनिक, विद्युत को महापौर सभाकक्ष में आदेश पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, अपर आयुक्त मनोज पाठक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने कहा कि आप सभी चयनित प्रतिभागी बहुत ही सौभाग्यशाली है, जिन्हे देश के सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही हर कार्य में नंबर वन शहर इंदौर शहर में काम करने का मौका मिला है। इंदौर शहर में आपके काम करने का अनुभव मिलेगा तथा यहां आपको प्लेजर भी मिलेगा, हर चुनौती का सामना करते हुए, अपने इनोवेटिव आइडिया के साथ ही आपके ज्ञान का लाभ इंदौर शहर को मिले, इंदौर के विकास में आप सभी सहयोगी बने।