Indore : लगातार उद्यान विभाग की शिकायतों के बाद महापौर हुए सख़्त, चेतन पाटिल की ली क्लास

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 14, 2022

ये फ़ेस ओरींटेड परफ़रोमेंस मत कीजिए वर्ना चीज़ें ठीक करना पढ़ेगी मुझे हर झोन की बेठक मे उद्यान विभाग का फ़ीड बेक बहुत पुअर है इसको ठीक कीजिए इसकी रिस्पोंसेबिलिटी आपको लेना पढ़ेगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उद्यान विभाग के दरोग़ा सतीश वर्मा के जन प्रतिनिधियों से ठीक व्यवहार नही होने से शो कोज नोटिस जारी के निर्देश भी दिए साथ ही संतोष जनक जवाब न होने से 2 दिन मे कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

Read More : Jacqueline Fernandez से आज चलेगा पूछताछ का सिलसिला, Money Laundering Case पर किए जाएंगे जवाब तलब

 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में झोन क्रमांक 14 (हवा बंगला )की बेठक शुरू झोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड -79 82 83 84 85

Read More : MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, इन पदों पर होगी भर्ती, आयोग ने जारी की विज्ञप्ति

जोन क्रमांक 14 हवा बंगला रोड
– लक्ष्मी संजय शर्मा. W 79
– नितिन शर्मा W 82
– कमल किशोर लड्डा W 83
– गुरजीत कौर w 84
– राकेश जैन W 85( MIC)

बेठक में पूर्व आई डी ए अध्यक्ष मधुवर्मा भी मोज़ुद