Indore: क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में लंबे समय से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: October 10, 2022

इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर कमिश्नरेट में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध), राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया हैं, जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की थाना विजय नगर इंदौर के अप.क्रं 1080 /21 धारा 327,294 506,34 एवं अप.क्रं. 165/22 धारा 341, 327, 294, 506, 34 भादवि में फरार आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना विजय नगर की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर फरार आरोपी (1).आदिल पिता यूनुस कुरेशी निवासी 290 स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर को पकडा ।

आदतन आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में 09 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध है, उक्त आरोपी थाना विजय नगर के अप.क्रं. 165/22 में अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था, जो काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 2,000 रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।