खेलों के महाकुंभ के लिए इंदौर तैयार, आज शाम 5:30 बजे होगा विधिवत शुभारंभ

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 30, 2023

खेलो इंडिया महाकुंभ में खेल जगत के उभरते सितारे आज शाम से अपनी चमक बिखरेंते नज़र आएंगे, इस महाकुम्भ का शुभारंभ आज शाम 5:30 बजे अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम सभागृह में होगा शुभांरभ के अवसर पर इंदौर की खेल जगत की हस्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही यहां विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। युवा खेल महाकुंभ ‘ खेलो इंडिया – 2022 ‘ का शुभारंभ सोमवार से अहिल्या नगरी इंदौर, भोपाल समेत मध्यप्रदेश के आठ शहरों में होने जा रहा है।

पहली बार इंदौर में हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता

इंदौर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितये होने जा रही है, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर ‘ खेलो इंडिया यूथगेम्स ‘ की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है।चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल है। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी।

आम दर्शक भी देख सकेंगे प्रतियोगिता

इंदौर में राष्ट्रीय स्तर के इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स देखने के लिए आम दर्शक और खेल प्रेमी भी जा सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार की पास व्यवस्था नहीं रखी गई है।

Also Read – Khelo India 2023 : खेलों के महाकुंभ में टेबल टेनिस में ब्लू बेज अंपायर खेल पर रखेंगे पैनी नजर, दर्शकों से भरने लगा हॉल