Indore: राहुल गाँधी के मीडिया विरोधी बयान पर इंदौर प्रेस क्लब ने की कड़ी आलोचना, माफ़ी मांगने की अपील

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 28, 2025

मध्यप्रदेश के इंदौर के पास महू में 27 जनवरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” सम्मेलन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीडिया के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने मीडिया को देश के शीर्ष उद्योगपतियों की जेबी संस्था करार दिया, जो उनकी राजनीतिक मानसिकता को उजागर करता है। राहुल गांधी के इस बयान की इंदौर प्रेस क्लब कड़ी निंदा करता है।

इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा मीडिया के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द अत्यंत आपत्तिजनक और निंदनीय हैं। यह बयान उनके राजनीतिक स्तर को भी दर्शाता है। खासतौर पर यह बयान इसलिए और अधिक आलोचनात्मक है क्योंकि वर्तमान समय में न केवल इंदौर, बल्कि देशभर का मीडिया कांग्रेस के आयोजनों और अभियानों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

उनके बयान से यह जाहिर होता है कि वह राजनीतिक हताशा से ग्रस्त हैं, जिसके चलते वह बार-बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान कर रहे हैं। इंदौर प्रेस क्लब का मानना है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मीडिया पर दिया गया यह बयान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को आघात पहुंचाने वाला और पूर्णतः अनुचित है। उन्हें अपने इस बयान पर तुरंत खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगनी चाहिए।