अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की भी हुई मौत, पति से मिलने जा रही थी लंदन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 13, 2025
Ahmedabad plane crash

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे ने 265 जिंदगियों को निगल लिया। इस दुर्घटना में इंदौर की रहने वाली 30 वर्षीय हरप्रीत होरा भी शामिल थीं, जिनका सीट नंबर 22E था।

वह अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थीं। एयर इंडिया द्वारा जारी यात्री सूची में उनका नाम 65वें क्रमांक पर दर्ज है। रॉबी के चाचा राजेंद्रसिंह होरा ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरा परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है।

19 जून को जाने का था प्लान

हरप्रीत मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली थीं और लंदन रवाना होने से पहले अपने पिता से मिलने आई थीं। शुरुआत में उनकी यात्रा की योजना 19 जून की थी, लेकिन किसी कारणवश अचानक उन्होंने लंदन जानें के लिए 12 जून की फ्लाइट बुक कर ली। दुर्भाग्यवश यही फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई और हरप्रीत को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की भी हुई मौत, पति से मिलने जा रही थी लंदन

परिवार में पसरा मातम

हरप्रीत के पति रॉबी होरा लंदन की एक आईटी कंपनी में क्लाउड आर्किटेक्ट हैं। हादसे की खबर मिलते हरप्रीत के पति रॉबी होरा आज लंदन से इंदौर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पूरा परिवार अहमदाबाद जाकर अंतिम क्रियाओं में शामिल होगा।

आईटी प्रोफेशनल थीं हरप्रीत

रॉबी के जीजा मनप्रीत छाबड़ा ने बताया कि हरप्रीत बेंगलुरु की एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में कार्यरत थीं और दिसंबर में आखिरी बार इंदौर आई थीं। उनकी शादी को करीब 5 साल हो चुके थे और दंपती के कोई बच्चे नहीं थे।