Indore: डॉ.अशीष पिल्लई को गोपी कृष्ण नेशनल सम्मान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 13, 2023

इंदौर. शहर के आशीष पिल्लई को ‘गोपी कृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, उन्हें यह सम्मान ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा दिया गया है। आशीष पिल्लई को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र, शाल और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

Indore: डॉ.अशीष पिल्लई को गोपी कृष्ण नेशनल सम्मान

इस मौके पर टेलीविजन अभिनेता रोहिताश्व गौड़ (भाभी जी घर पे हैं सीरियल) एसोसिएशन प्रेसिडेंट और अन्य डांस और थिएटर जगत के शख्सियत भी इस मौके पर मौजूद थे। शिमला में हुए 68वें ऑल इंडिया नृत्य प्रतियोगिता में द्रुपद अकादमी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के कालीबाड़ी मंदिर ऑडिटोरियम में हुआ। द्रुपद टीम ने कथक और लोक नृत्य में पहला स्थान प्राप्त किया और भरतनाट्यम में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

लोक नृत्य समूह में वरिष्ठ महिलाएं शामिल थीं, जो सभी माताएं थीं उन्हें सबको अपनी कला का लोहा मनवाया। नविष्ठा नरवरिया सबसे छोटे सदस्य थीं जिन्हें प्ले मेट श्रेणी में सेमी-क्लासिकल में पहला स्थान प्राप्त हुआ, हर्षिता और सुहानी ने लोक नृत्य और अंशिका कृष्णा ने सेमिक्लासिकल नृत्य में तथा अनिशा सान्वी ने कथक नृत्य में जीत हासिल की। समूह ने विभिन्न श्रेणियों में कई अन्य पुरस्कार भी प्राप्त किये।