Indore Gold Rate: जानें, इंदौर में क्या है आज सोने चांदी का भाव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 21, 2021
gold jewellery

कोरोना महामारी के चलते इंदौर में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव काफी दिनों से जारी है। इस बीच आज बड़ी खबर आ रही है कि आज इंदौर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 49,730.0 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 74,070.0 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है।

कल इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,640.0 रुपये और चांदी का भाव 72,860.0 रुपये था। इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 49,730.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 45,586.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल की तुलना में सोना आज 140.0 रुपये गिरा।