इंदौर के बदनाम गैंगस्टर सलमान लाला के प्रशंसकों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने उससे जुड़े करीब 35 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की है। आरोप है कि इन अकाउंट्स से उसकी मौत के बाद अफवाहें फैलाई गईं और माहौल को भड़काने की कोशिश की गई। जांच में कुछ महिला यूजर्स के नाम भी सामने आए हैं।
सलमान की मौत पर बवाल भड़काने की कोशिश नाकाम
क्राइम ब्रांच की खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि सलमान की मौत के बाद उसके समर्थक 1990 में रीगल चौराहे पर हुए उपद्रव जैसी स्थिति पैदा करने की तैयारी में थे। उस वक्त शक्ति प्रदर्शन के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव हुआ था। इस बार भी कुछ लोग जनाजे से दूरी बनाकर माहौल बिगाड़ने की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।
तालाब में डूबने से हुई मौत
31 अगस्त को नया बसेरा निवासी सलमान लाला की मौत तालाब में डूबने से हुई। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के प्रयास में वह भागते हुए तालाब में कूद गया था। सलमान और उसका परिवार लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। परिवार के खिलाफ हत्या, चाकूबाजी, लूटपाट और अवैध शराब के कई प्रकरण दर्ज हैं।
जनाजे में जुटी भीड़ पर पुलिस की कड़ी नज़र
सलमान लाला का शव घर पहुंचते ही उसके जनाजे में हजारों लोग उमड़ पड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। कड़ी निगरानी के बीच सलमान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान उसका भाई गोलू भी मौजूद था, जिसे जेल से लाकर शामिल कराया गया था। जनाजे के दौरान एबी रोड पर जगह-जगह वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात बाधित हुआ।