Indore के क्लॉथ मार्केट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, करोड़ों का हुआ नुकसान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 20, 2025
Indore

Indore News : इंदौर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी मार्केट में धुआं भर गया और व्यापारी व ग्राहक डर के मारे बाहर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

चौकीदार के अनुसार, उसने सुबह करीब 5:30 बजे मार्केट से आग की लपटें उठती देखीं और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए महज 15 मिनट के भीतर गाड़ियां मौके पर पहुंचा दीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है। आग में करीब 15 दुकानों के जलने की सूचना है, जिससे अनुमानित 5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस आगजनी में कई प्रमुख दुकानों का भारी नुकसान हुआ है, जिनमें सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, दीप टेक्सटाइल्स और पूजा श्री जैसी दुकानें शामिल हैं।

दमकल विभाग को राहत कार्य में करना पड़ा मुश्किलों का

सामना

दमकल विभाग को आग बुझाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल गाड़ियां अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थीं। लेकिन स्थानीय निवासियों की मदद से पाइप डाले गए और आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दुकानों में बड़ी मात्रा में कपड़ा और अन्य सामग्रियां जलने के कारण अब भी धुआं बना हुआ है, जिसे ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा है।

आग के कारणों की जांच जारी

आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, लेकिन नुकसान का सही आंकलन और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।