इंदौर : शिव महापुराण कथा पांडाल पर एक दम भड़की आग, पांडाल में हजारों लोग थे मौजूद

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 4, 2023

इंदौर में पटेल नगर में हुए हादसे से अभी उभरे ही नही थे कि अब कनाड़िया क्षेत्र में शिवपुराण कथा के पांडाल में एक दम से आग लग गई। उस दौरान पांडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं। इस पांडाल में उस समय शिव महापुराण की कथा चल रही थी जिसमें माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह का अध्याय चल रहा था। वहीं, बाहर आतिशबाजी के चलते, उसकी चिंगारी से आग ने बड़ा रूप ले लिया।

हवा कुछ ज्यादा तेज थी, जिससे आग भड़क गई थी। वहीं गांव वालों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर आग को बुझाना शुरू किया। जितनी देर में फायर ब्रिगेड पहुंचती उतने में तो गांव वासियों ने ही आग पर काबू पा लिया। घटना के घटित होते ही कनाड़िया पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गई। गांव वालों का मानना हैं कि शिव की कृपा से सब बढ़िया हैं।

बीते एक हफ्ते से इंदौर एक बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। जिससे अभी भी इंदौर वासी उभरे नही है। यह घटना इंदौर के इतिहास के काले पन्ने में दर्ज हो गई है। दरअसल, पिछले हफ्ते इंदौर के पटेल नगर में बावड़ी के धस जाने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन ने अतिक्रमण पर पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी जिसका परिणाम यह घटना के रूप में मिला था। वहीं, अब प्रशासन इस घटना के बाद चौकन्ना हो गया है। प्रशासन अब पूरे शहर के अतिक्रमण हटाने में लगी हुई हैं। लेकिन, अब बिना कोई टाल-मटोल के प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।