Indore News : अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ इंदौर एक्साइज की एक और कार्रवाई

Author Picture
By RajPublished On: July 10, 2021

कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कारवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी , कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी ,एडीईओ श्री कुशवाहा * के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10 जुलाई को शीतल नगर इलाके के मकान नंबर 429/b, थाना बाणगंगा नगर में छापा मारकर तलाशी लेते हुए 72 बल्क लीटर शराब जब्त कर ली।

उक्त मकान का आधिपत्य आरोपी ओमप्रकाश पिता सत्यनाथ चौहान 47 वर्ष निवासी-193 वृंदावन कालोनी, दुर्गा मंदिर के पास इंदौर के पास है, जिसे गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1915 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध मदिरा की कीमत 43,200 रुपए निकाली गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाई में एडीईओ एनपी सिंह ,एडीईओ दिलीप खंडाते ,आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह के साथ आरक्षक बद्री सिंह जमरा, विजय सूर्या और चालक अमित की सराहनीय भूमिका रही।