हवाला कारोबार से जुड़ा है सोनम का परिवार! इंदौर क्राईम बांच ने सोनम के भाई गोविन्द से की पूछताछ

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 19, 2025
Sonam Raghuwanshi News

इंदौर के कुख्यात राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया बड़ा मोड़ सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गोविंद ने खुद से पूछताछ कराने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह जांच में पूरी तरह सहयोगी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य संदिग्ध राज कुशवाहा लंबे समय से गोविंद के गोदाम में काम करता आया है। यही कारण है कि पुलिस अब उसकी गतिविधियों पर खास नजर बनाए हुए है। राज के गोदाम में बार-बार आने-जाने के कारण जांचकर्ताओं को इस बात पर संदेह है कि वह इस मामले में किस हद तक शामिल हो सकता है। गोविंद ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि उसका इस हत्या मामले से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन राज के संबंधों को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है।

पुलिस ने की कड़ी पूछताछ

हवाला कारोबार से जुड़ा है सोनम का परिवार! इंदौर क्राईम बांच ने सोनम के भाई गोविन्द से की पूछताछ

क्राइम ब्रांच लगातार राज कुशवाहा और उसके आसपास के लोगों की गतिविधियों को लेकर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने गोदाम में राज की मौजूदगी, उसकी गतिशीलता, और अन्य संदिग्धों के साथ उसके संपर्कों की छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी इस केस के हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि हर दिन नई जानकारी और खुलासे सामने आ रहे हैं, जो मामले को और जटिल बना रहे हैं।