इंदौर क्राईम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले शातिर आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 19, 2023

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर एवं सहायक पुलिस आयुक्त (सायबर) निमेष देशमुख के द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऐरन हाईट्स,विजय नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर ऑफिस में एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिससे पूछने पर मैनेजर (1).विशाल सोलंकी निवासी 7 स्कीम न. 9 नीमच का होना बताया।

Also Read : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आईएमए इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन

आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी से पूछताछ करते बताया कि वह अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त स्थान पर ROCKEYBOOK.COM वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालन हेतु कंट्रोल रूम बना रखा था। 65 से अधिक लोकेशंस पर उनके द्वारा ऑनलाइन id password दी जा रही है जिनकी देखरेख वो यहां से करते थे। आरोपी के कब्जे से 10 मोबाइल, 02 कंप्यूटर व अन्य सामग्री जब्त कर, थाना अपराध शाखा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा गैंबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।