Indore : आयुक्त द्वारा प्रातः 6 बजे से अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 21, 2023

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए लगातार शहर के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा प्रातः 6:00 पलासिया चौराहा से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण प्रारंभ किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, देवधर देवरई, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय क्षेत्रीय सीएसआई एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Indore : आयुक्त द्वारा प्रातः 6 बजे से अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

आयुक्त  हर्षिका सिंह द्वारा प्रातः 6:00 पलासिया गिटार वाला चौराहा नफीस बेकरी के पास हाजिरी सेंटर पर कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया गया। क्षत्रिय दरोगा से पूछा कि कितने कर्मचारी क्षेत्र में है कार्यरत है, कितने कर्मचारी आते हैं और कितने ऐसे कर्मचारी हैं जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं इसके संबंध में भी जानकारी ले गई। आयुक्त द्वारा क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ ही ओपन टिप्पर वाहन द्वारा किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया गया।

Indore : आयुक्त द्वारा प्रातः 6 बजे से अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा नगर एक्सटेंशन क्षेत्र सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बेक लाइन में कचरा दिखने पर दरोगा को सफाई कराने एवं पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुष्पनगर सुखे नाले मैं कचरा दिखाई देने पर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे कचरा दिखाई दे रहा है, क्या तुम्हें कचरा दिखाई नहीं देता है, इसे तत्काल साफ करवाएं। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा खजराना चौराहे क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान चौराहे के आसपास डिवाइडर पर लोगों द्वारा थूकने पर एवं गंदगी दिखने पर सफाई कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान खजराना क्षेत्र में फुटपाथ पर लगे लिटर विन टूटे होने पर उन्हें तत्काल बदलने के साथ ही ईद पर्व को देखते हुए उक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के संबंध में भी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय से जानकारी ली गई।

Indore : आयुक्त द्वारा प्रातः 6 बजे से अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा स्टार चौराहा स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन जीटीएस का निरीक्षण किया गया, जीटीएस के निरीक्षण के दौरान परिसर में बड़ी मात्रा में डोमेस्टिक हेजाल्ट्स घरेलू खतरनाक वेस्ट उठाने के कार्य में संलग्न रामकी एजेंसी को नोटिस जारी करने के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा कनाडिया रोड स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए वर्तमान में कितनी इकाई का निर्माण किया गया है, इनकी लागत के साथ ही नागरिकों की सुरक्षा हेतु फायर सेफ्टी आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। लाइट हाउस प्रोजेक्ट का अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ प्राप्त हो इसके लिए लगाए जा रहे आवास मेला के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।