Indore : आयुक्त एवं जनकार्य प्रभारी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर किया निरीक्षण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 3, 2022

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल एवं जनकार्य प्रभारी द्वारा माह जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत बापट चौराहे से कार्यक्रम स्थल तथा कार्यक्रम स्थल के आस-पास मेघदूत चाट-चौपाटी आदि क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, पार्षद पुजा पाटीदार, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर व अन्य विभाागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त व जनकार्य द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, बापट चौराहे से प्रातः 11 बजे निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। निरीक्षण के दौरान बापट चौराहे स्थित कमेटी हॉल के पीछे अतिक्रमण हटाने के संबंधितो को निर्देश देते हुए, कार्यक्रम स्थल व आस-पास के क्षेत्रो में आवश्यक सौन्दर्यीकरण कार्य, लैण्ड स्केप का निर्माण, डिवाईडरो पर पौधारोपण के निर्देश दिये गये।

Indore : आयुक्त एवं जनकार्य प्रभारी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर किया निरीक्षण

 

Also Read: Indore : महापौर भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत की बैठक, अतिथि देवों की तर्ज पर होगा प्रवासी भारतीयों का स्वागत

साथ ही आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास स्थित नाले के जालियों पर पेटिंग व सौन्दर्यीकरण कार्य करने, नाले किनारे की दीवार को बीम- कॉलम के माध्यम से बनाकर व्यस्थित करने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा आयोजन के दौरान यातायात को सुगम बनाने के उददेश्य से आईडीए की रिक्त पडी भूमि पर वाहनो की पार्किंग व्यवस्था करने, प्रकाश व्यवस्था करने के साथ ही मेघदूत स्थित चाट-चौपाटी को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये गये।