इंदौर कलेक्टर का आदेश, चार पटवारियों का सशर्त निलंबन समाप्त, तहसीलों में किया बदलाव

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 29, 2024

इंदौर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर चार पटवारी प्रभुदयाल मुकाती,ओम परमार, हरीश शर्मा व रीतेश राणा का सशर्त निलंबन समाप्त कर दिया। साथ ही चारों की तहसील में भी बदलाव किया हैं।