इंदौर कलेक्टर का सरहनीय कदम, जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही बच्ची को तत्काल कराया इंजेक्शन उपलब्ध

mukti_gupta
Published:

कलेक्टर इलैयाराजा टी सर ने तत्काल सहायता की और जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही बच्ची को इंजेक्शन उपलब्ध करवाया है। बेहद ही मानवीय और सराहनीय सेवा कार्य। ऐसे अधिकारी जनता के सच्चे सेवक हैं। ये हमारी संस्कृति के संरक्षक हैं और हमारे समझ के लिए प्रेरणा। ईश्वर आपको आशिर्वादित करे।

दरअसल, आज एक पोस्ट साझा की गयी थी कि माही वेंटिलेटर पर है और इमरजेंसी में इंजेक्शन की जरूरत है! इंदौर के किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल पर उपलब्ध हो या किसी भी व्यक्ति की नॉलेज में हो तो वहां जल्दी बताएं 4 चाहिए। जिसके बाद इंदौर कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लिया और तुरंत मदद कर इंजेक्शन पहुँचाया।

इंदौर कलेक्टर का सरहनीय कदम, जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही बच्ची को तत्काल कराया इंजेक्शन उपलब्ध

Also Read : इंदौर के प्रसिद्ध मेकअप और स्किन स्पेशलिस्ट महक डावर और नियंता मूलचंदानी के साथ नायका ने लांच किया ब्यूटी बार इवेंट