इंदौर : चौइथराम स्कूल, परसराम पुरीया स्कूल व नेहरू नगर में स्थित कुएं-बावडी अतिक्रमण से मुक्त

anukrati_gattani
Published:

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे कर, जल स्त्रोत पर किये गये निर्माण व अतिक्रमण को निगम द्वारा शहर हित व जनसुरक्षा व जनहित में हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

इंदौर : चौइथराम स्कूल, परसराम पुरीया स्कूल व नेहरू नगर में स्थित कुएं-बावडी अतिक्रमण से मुक्त

इसी क्रम में झोन क्रमांक – 02 स्थित परसराम पुरिया स्कुल में कुए पर स्लेब डालकर निर्माण किया गया निगम द्वारा निर्मित स्लेब को हटाने का कार्य किया गया तथा संस्था को उस पर जाली एवं पर्याप्त ऊंचाई की मुडेर बनाने एवं अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने के निर्देश दिये गये ।

झोन क्रमांक – 06 अंतर्गत नेहरू नगर गली नंबर-08 में स्थित कुए पर निर्मित स्लेब को हटाया गया तथा स्थल पर सुरक्षा हेतु जाली मुडेर बनाकर सुरक्षित किया जावेगा ।

इंदौर : चौइथराम स्कूल, परसराम पुरीया स्कूल व नेहरू नगर में स्थित कुएं-बावडी अतिक्रमण से मुक्त

झोन क्रमांक 13 स्थित चोईथराम स्कुल के भवन में जाने वाले पेसेज (चोक) में निर्मित कुए (08 मीटर डायमीटर का ) पर स्लेब डालकर आवागमन हेतु पक्का किया गया था उसे ओपन कराकर जाली लगाने पर्याप्त उँचाई की मुडेर बनाने एवं अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने के निर्देश दिये गये ।

कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी अनूप गोयल, पीएस कुशवाह,  विवेश जैन, भवन निरीक्षक दीपक गरगटे,  तन्मयसिंह, रिमूव्हल विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।