Indore Breaking : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी मोहन भट्ट का 5 मार्च 2025, बुधवार को वैकुण्ठवास हो गया। उनके निधन से धार्मिक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रद्धालु और मंदिर से जुड़े लोग इस खबर से दुखी हैं।
मोहन भट्ट लंबे समय से खजराना गणेश मंदिर की सेवा में समर्पित थे। उनकी अगुवाई में मंदिर में अनेक धार्मिक अनुष्ठान और उत्सव संपन्न हुए। वे अपनी सादगी, भक्ति और सेवाभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे उनके निवास गणेश मंदिर, खजराना से खजराना मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

Indore Breaking