Indore News: भाजपा (BJP) में पहली बार ऐसा हुआ कि अपने पार्षद प्रत्याशियों को एक रूपए की मदद पार्टी की तरफ से नहीं की। सभी प्रत्याशी विधायक और बड़े नेताओं से मदद मांग रहे हैं। अभी तक ऐसा होता रहा है कि सांसद से लेकर विधायक और पार्षद प्रत्याशियों को पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए पैसा मिलता था, लेकिन इस बार आज तक एक भी रुपया किसी भी प्रत्याशी को नहीं मिला।
Read More : संजय शुक्ला की जनता से अपील, कहा – रोड शो करने आ रहे हैं मुख्यमंत्री से पूछे अपने सवाल
![Indore: भाजपा ने पहली बार नहीं दिए पार्षद प्रत्याशियों को पैसे, झेलनी पड़ रही उम्मीदवारों को कई परेशानी](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/10/bjp-6.jpg)
भाजपा (BJP) हमेशा दो किस्तों में प्रत्याशियों को पैसा देती थी। पहली किस्त दस दिन पहले मिल जाती थी। दूसरी किस्त मतदान के दो दिन पहले मिलती थी। लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। भाजपा ने पूरा चुनाव इस बार संगठन की बजाए विधायकों के भरोसे छोड़ दिया है।
![Indore: भाजपा ने पहली बार नहीं दिए पार्षद प्रत्याशियों को पैसे, झेलनी पड़ रही उम्मीदवारों को कई परेशानी](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
Read More : Indore News : सिका टेबल टेनिस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
कुछ भाजपा प्रत्याशियों ने तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हुई वी डी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद तक भी अपनी तकलीफ पहुंचा दी है। कहा जा रहा है कि मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को भी सब अपने स्तर पर ही करना पड़ रहा है। कोई भी पार्टी का बड़ा नेता पैसा दिलाने को तैयार नहीं है।