Indore Contaminated Water : इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में जल संकट और संक्रमण की गंभीर स्थिति के बाद राहत की खबर है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नर्मदा पाइप लाइन के वाल्व खोल दिए हैं। फिलहाल क्षेत्र में पानी की सप्लाई का ट्रायल शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अब जो पानी लोगों के घरों तक पहुंचे, वह पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित हो।
नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें इस ट्रायल पर बारीकी से नजर रख रही हैं। वाल्व खोलने के बाद अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने भी लिए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक पानी की गुणवत्ता पूरी तरह मानकों पर खरी नहीं उतरती, नियमित सप्लाई को लेकर सतर्कता बरती जाएगी।
ड्रेनेज लीकेज से बिगड़े थे हालात
भागीरथपुरा में पिछले दिनों ड्रेनेज लाइन से लीकेज की घटना सामने आई थी। यह दूषित पानी नर्मदा जल की मुख्य लाइन में मिल गया था। इसके कारण पूरे इलाके में गंदे पानी की सप्लाई हो गई, जिससे भयंकर संक्रमण फैल गया। स्थानीय निवासियों ने उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायतें की थीं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।
अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं मरीज
दूषित पानी पीने से क्षेत्र में अब तक 3200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी भी 16 गंभीर मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों के आईसीयू में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही हैं।
प्रशासन की प्राथमिकता
इस घटना के बाद नगर निगम ने ट्रायल रन के जरिए यह देखा जा रहा है कि मरम्मत के बाद लाइन में कोई और खराबी तो नहीं रह गई है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि दोबारा ऐसी घटना न हो और नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। स्थानीय लोग भी लंबे समय से साफ पानी का इंतजार कर रहे हैं।










