MP

Indore: जेसीआई के सीनियर मेंबर एसोसिएशन में अवनीश जैन बने चेयरमैन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 16, 2023

ग्वालियर में आयोजित जूनियर चैंबर इंटरनेशनल ज़ोन 6 की ज़ोन कॉन्फ्रेंस में सीनियर मेंबर एसोसिएशन (जेसीआई एलुमनी क्लब – इंडिया) वर्ष 2024 के ज़ोन चैयरमेन पद पर इंदौर के जेसी डॉ. अवनीश जैन को तथा ज़ोन सेक्रेटरी पद पर जेसी सुदर्शन जटाले को मनोनीत किया गया। डॉ जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और बैंगलोर में इसी माह आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में वर्ल्ड प्रेसिडेंट केविन के. के हाथों पदभार ग्रहण करेंगे।

सीनियर मेम्बर एसोसिएशन के राज्य अधिवेशन के भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम में सम्पूर्ण मप्र से करीब 300 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर एस रविशंकर तथा विशेष अतिथि पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेसी केशव वैश्य तथा राष्ट्रीय वाईस चैयरमेन साकेत गुप्ता थे।अध्यक्षता निवर्तमान ज़ोन चैयरमेन जेएफएस अंजली गुप्ता बत्रा ने की।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के ज़ोन

Indore: जेसीआई के सीनियर मेंबर एसोसिएशन में अवनीश जैन बने चेयरमैन

चेयरमेन के लिए इंदौर के जेसी डॉ अवनीश जैन को शपथ दिलायी गयी और साथ ही कॉलर व बैटन स्थान्तरित किये गये । ज़ोन वाइस चेयरमेन जेसी रीतिका गुप्ता, जेसी सुनील ओझा , जेसी संजय निखरा,जेसी दिलीप राठौड़,जेसी पंकज वैश्य ने शपथ ली।ज़ोन सेक्रेटेरी जेसी सुदर्शन जटाले ,जॉइंट सेक्रेटरी डॉ रजनीश निखरा ने भी इस अवसर पर शपथ ली।

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) पिछले 109 सालों से दुनिया भर के 114 देशों में युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है और इसी के सीनियर मेंबर्स का 2 साल पहले सीनियर मेंबर्स एसोसिएशन प्रारंभ किया गया जिसे पिछले माह स्वीटजरलैंड के ज्यूरिक शहर में संपन्न वर्ल्ड कांग्रेस में जेसीआई एल्यूमिनी क्लब का नाम दिया गया है।