ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ने अनुराग ठाकुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर इंदौर में उनसे जो मुलाकात हुई थी, उस समय स्पोर्ट्स मैटेरियल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर या हब बनाने के बारे में जो चर्चा हुई थी एवं पूर्व में भी एक लेटर उन्हें इंदौर आगमन पर दिया जा चुका है इस तारतम्य में एक पत्र लिखकर उनसे उचित सहयोग की मांग की है।
संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंदौर हमेशा उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के मामले में अव्वल रहा है। स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ ही पूरे विश्व का ध्यान इंदौर में आकर्षित हुआ है। एयरलाइन और रेलवे तथा रोड ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी अच्छी होने की वजह से उद्योगों की विकास की अनंत संभावनाएं हैं ।
![स्पोर्ट्स मैटेरियल मैन्युफैक्चरिंग सिटी के रूप में इंदौर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर की मांग 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/images-31.jpeg)
आईआईटी एवं आईआईएम जैसे कॉलेज होने की वजह से स्किल वर्कमैनशिप की भी यहां कमी नहीं है। अतः केंद्र सरकार और राज्य सरकार यदि सहयोग करें तो इस महत्वपूर्ण उद्योग यहां विकास किया जा सकता है। वर्तमान में केंद्र में मोदी सरकार भी भारत में खेलकूद को हर प्रकार से बढ़ावा देने में लगी हुई है और भारतीय खिलाड़ी भी विश्व स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा रहे हैं ।
संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंदौर में ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था जिसमें सुरेंद्र ङाकलिया, चंद्रशेखर जैन, आदित्य रघुवंशी , नरेश मुंद्रे , हर्षवर्धन, विक्रम बडनेरा , आनंद रैकवार, राज व्यास शामिल थे एवं उस समय भी उन्हें एक पत्र हमने दिया था। इस पत्र की कॉपी हमने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान, माननीय उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं माननीय एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश जी सकलेचा को भी प्रेषित की है ।