Indore: दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 29, 2021

इंदौर दिनांक 29 नवंबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस बैठक के दौरान शहर के प्रमुख मार्गो के साथ ही चौराहो के आस-पास दुकान व ठेले लगाकर तथा दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखकर यातायात को बाधित करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये थे।

ALSO READ: Indore News: आयुक्त का एक्शन, शासकीय भूमि पर फेंसिंग कर किया हटाया कब्जा

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में उपयंत्री श्री विनोद मिश्रा द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने बॉम्बे केमिस्ट से लेकर देवास नाका सर्विस रोड पर जैन रेस्टोरेंट, गुडलक होटल ,केशर श्री रेस्टोरेंट, निर्मल होम्स के नीचे बाहर दुकाने, जाकिर और रोल्स वाले के बाहर अवैध स्ट्रक्चर, जाकिर रेस्टोरेन्ट तक लगभग 30 दुकान आदि जिनके द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाकर, यातायात बाधित किया जा रहा था, उनके विरूद्ध निगम द्वारा कार्यवाही की गई तथा रोड व फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा सामान हटवाया गया। इसके साथ ही बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे से महालक्ष्मी नगर की ओर रोड पर खडे होकर व्यवसाय कर यातायात प्रभावित करने वाले के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए, रोड से सामान व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
Indore: दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही