Indore News : दो दिवसीय फार्मा एक्सपो एवं b2b कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

मध्य प्रदेश सरकार के AYUSH और MSME विभागों के सहयोग से ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एवं पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने 9 और 10 फरवरी को लाभ गंगा कन्वेंशन सेंटर में फार्मा बी2बी एक्सपो और औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन और एक्सपो का आधिकारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्र, IAS सचिव आयुष विभाग एवं सीईओ, पौधों बोर्ड मध्य प्रदेश सरकार और आयकर विभाग के उप आयुक्त वित्त मंत्रालय भारत सरकार, आकाश अग्रवाल ITS, दीपक भंडारी अध्यक्ष GFID तथा संतोष कुमार उपायुक्त विशेष अर्थिक जोन द्वारा किया गया। सम्मानित वक्ताओं में प्रोफेसर मनीष पोपली IIM इंदौर, संतोष कुमार एसओ एसईजेड और दीपक भंडारी शामिल थे।

मुख्य अतिथि संजय कुमार ने ज़िला स्तरीय औषधीय पौधों की खेती और उनके निष्कर्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभाग स्तरीय योजनाओं और पहलों के बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि विभाग राज्य के औषधीय नक्शे को जिला वार शुरू करने के लिए काम कर रहा है ताकि जड़ी बूटियों के खेती क्षेत्र की पहचान की जा सके। उन्होंने हर्बल और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा के महत्व को उजागर किया। औषधीय क्षेत्र से उद्योग, संघटनाएँ, और बड़े निर्माताओं की एक बड़ी भीड़ सम्मेलन और प्रदर्शनी के पहले दिन के लिए जुटी। दवाएं और अन्य दवाइयाँ प्रदर्शित की गईं, API से लेकर डायरेक्ट निर्माता प्रदर्शकों तक। भारत के हृदय स्थल मध्य प्रदेश के इंदौर में फार्मा क्षेत्र को एक मंच देने के लिए पीएचडीसीसी एवं GFID के प्रयासों की सराहना सभी विशिष्ट मेहमानों ने की।

Indore News : दो दिवसीय फार्मा एक्सपो एवं b2b कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

Indore News : दो दिवसीय फार्मा एक्सपो एवं b2b कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

सत्र के दौरान, आकाश अग्रवाल आयकर उपयुक्त ने पीएचडीसीसी द्वारा फार्मास्यूटिकल सेक्टर और इसके महत्व को प्रस्तुत करने के किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हमारे देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति और उसकी उच्च क्षमता पर जोर दिया। दीपक भंडारी ने कहा कि इंदौर उद्योग और व्यापार का एक बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है lयहां से 400 किलोमीटर दूर तक इतना विविधता भरा कोई भी व्यापारिक केंद्र नहीं है स्वच्छता में सातवीं बार नंबर वन होने की वजह से आने वाले समय में पूरे देश और पूरे विश्व की निगाहें इंदौर पर लगी हुई है l इंदौर का औद्योगिक और व्यापारिक विकास यहां के उद्योगपति और व्यापारियों की मेहनत,दूर दृष्टि एवं लगन के साथ ही सरकार के द्वारा जो विकास कार्य कियें जा रहे हैं उसकी वजह से हो रहा है l

आईआईएम, इंदौर के प्रोफेसर मनीष पोपली ने अपने भाषण में राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को बताया। उन्होंने भारत में व्यापार के बाजार विश्लेषण और उज्ज्वल भविष्य को हाइलाइट किया। उन्होंने सभी सुनने वालों को भारतीय व्यवसाय परिसर की वर्तमान क्षमता और उत्पादक कार्यबल के बारे में जागरूक किया। संतोष कुमार एसओ, विशेष आर्थिक क्षेत्र, इंदौर ने सरकारी पहलों के बारे में परिचय दिया और कहा कि एसईजेड में 40% से अधिक निवेश फार्मा क्षेत्र से हो रहा है। संतोष जी ने विशेष अर्थिक जोन की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दी।

Indore News : दो दिवसीय फार्मा एक्सपो एवं b2b कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

कार्यक्रम में दीपक भंडारी अध्यक्ष GFID इंदौर ने सभी अतिथियों को मोमेंटो दिए एवं इस कार्यक्रम को अगले वर्ष और वृहद स्तर पर करने की घोषणा की l अनिरुद्ध दुबे, प्रबंधक, पीएचडीसीसीआई ने सत्र को संचालित किया। मीटिंग के समापन के बाद एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र हुआ। प्रश्नों के उत्तर में संजय कुमार जी ने बताया कि सरकारी कार्यालयीन वातावरण में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। सरकारी एजेंसियां और औद्योगिक एवं व्यापार संगठन साथ-साथ में प्रगति के लिए काम कर रहे हैं।