Indore News : आयुक्त द्वारा झोन-19 पर सफाई मित्र सेवा केंद्र का शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 14, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत सफाई मित्रो के लिए एक अभिनव पहल करते हुए, झोन 19 में शहर के पहले सफाई मित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर झोनल अधिकारी श्री वैभव देवलासे व निगम अधिकारी, सफाई मित्र व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि इस प्रकार का केन्द्र प्रदेश के सफाई मित्रो की मदद के लिऐ पहला केन्द्र होगा, यहां पर हेल्प डेस्क रहेगी, जिमसें सफाई मित्र अपनी समस्या बता पाएगे और उन्हे सफाई व सफाई से संबंधित उपकरणो की जानकारी दी जावेगी। इंदौर निगम द्वारा झोन 19 में पहला सफाई मित्र सेवा केन्द्र खोजा गया है, इसके बाद सभी निगम के समस्त झोनल कार्यालयो पर इस प्रकार के सेवा केन्द्र शुरू किये जावेगे।

सफाईमित्र सुरक्षा चौलेंज के तहत सफाईमित्रों के लिए एक अभिनव पहल ‘’सफाईमित्र सेवा केन्द्र’’ सुरक्षा भी, सफाई भी

सफाईमित्र सेवा केन्द्र सफाईमित्रों को एक ऐसा स्थान प्रदान करता है जहॉ वह अनेक जानकारियों को एक स्थान पर एकत्रित कर सकते है।, सफाईमित्र सेवा केन्द्र पर सभी सरकारी योजनाओं से संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।, केन्द्र पर सफाईमित्र पीपीई कीट तथा उपकरण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जानकारी उपरान्त वह इसका उपयोग दैनिक सफाई कार्याे को बेहतर तरिके से सावधानी पूर्वक कर सकते है।, सफाईमित्र सभी ड्रेनेज एवं सीवर संबंधी उन्नत मशीनों की कार्यप्रणाली को भी यहॉ जान सकते है।, सफाईमित्र उद्यमी योजना संबंधी जानकारी जैसे- लोन स्कीम, लोन फार्म, स्कीम के तहत किस प्रकार के वाहन खरीदे तथा लोन अदाईगी की पूर्ण जानकारी यहॉ से प्राप्त कर सकते है।

झोन स्तर पर तृवरित उपचार हेतु फर्स्ट एड कीट की उपलब्धता केन्द्र पर की गई है तथा समय-समय पर कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी सेवा केन्द्र के माध्यम से कराया जावेगा। मशीनों के माध्यम से सीवर क्लिनिंग संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सफाईमित्र इस केन्द्र पर आवेदन कर सकते है। आवेदन के एक माह के भितर आवेदक सफाईमित्र को केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।