Indore में शराबी युवक ने की पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 9, 2022

इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक वायरल (Viral News) खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक मामूली से विवाद के चलते एक शराब पिये हुए युवक ने पुलिसकर्मी (Policeman) की जमकर पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पुलिसकर्मी की पिटाई डंडे से कर रहा है।

Must Read : एडवांस Tax जमा करने वालों को मिलेगी कार और मोबाइल, साथ ही दिए जाएंगे कई पुरस्कार

पहले तो युवक ने पुलिस को पैर पर डंडा मारा उसके बाद युवक ने जमकर पुलिस वाले की पिटाई कर दी। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। जानकारी के मुताबिक, ये विवाद इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के वेंकटेश नगर की विहार कॉलोनी में हुआ था। ऐसे में इस विवाद का वीडियो वायरल होने के पहले ही आरोपी दिनेश प्रजापत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था वहीं अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।