MP

Indore News : डॉ. मिश्रा 16-17 सितंबर को इंदौर दौरे पर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 16, 2021
narottam mishra

इंदौर (Indore News) : गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 16 सितंबर को दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेंगे। वे दोपहर 3 बजे डीआईजी श्री मनीष कपूरिया के निवास घर जाएंगे और दोपहर 3:30 बजे जिला भाजपा पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

तत्पश्चात गृह मंत्री डॉ मिश्रा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नंदानगर में महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार सुनिश्चित करने हल्के वाहन का प्रशिक्षण संबंधी आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री डॉ मिश्रा शाम 7 बजे होटल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।

Indore News : डॉ. मिश्रा 16-17 सितंबर को इंदौर दौरे पर

प्रभारी मंत्री डॉ मिश्रा 17 सितंबर 2021 को प्रातः 8 बजे रेसिडेंसी सर्किट हाउस में आमजनों से भेंट करेंगे। वे प्रातः 9 बजे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के निवास पर जाएंगे। तत्पश्चात मंत्री डॉ मिश्रा प्रातः 10 बजे मल्हार आश्रम स्कूल रामबाग के पास जनकल्याण एवं सुराज अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण एवं बच्चों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सामग्री के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद मंत्री डॉ मिश्रा प्रातः 11 बजे इंदौर स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और प्रातः 11.45 बजे महालक्ष्मी नगर इंदौर स्थित होटल किवी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री डॉ मिश्रा दोपहर 3:30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।