Indore News : बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज को लेकर सिलावट की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

Shivani Rathore
Published:
Indore News : बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज को लेकर सिलावट की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

इंदौर : शहर के बंगाली चौराहा पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज तथा ए.बी. रोड़ पर प्रस्तावित ऐलिवेटेड ब्रिज के संबंध में आ रही तकनीकी दिक्कतों के निराकरण के संबंध में आज यहां जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस संबंध में आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक में भोपाल से विशेष रूप आये लोक निर्माण‍ विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलौई को इंदौर के जनप्रतिनिधियों, तकनीकी विशेषज्ञों और अधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में तय किया गया कि आज प्राप्त सुझावों का परीक्षण कराकर उक्त दोनों ब्रिज के संबंध में संशोधित प्रस्ताव तैयार कर आगामी 25 जून को पून: बैठक आयोजित कर आगामी निर्णय लिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि इंदौर शहर की भावनाओं, जनप्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों के सुझावों का ध्यान रखते हुये समयावधि में निर्णय लेकर कार्य को पूर्ण किया जायेगा।

इस बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री महेन्द्र हार्डिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री अजय सिंह नरूका, श्री गौरव रणदिवे, तकनीकी विशेषज्ञ श्री अतुल सेठ और सुश्री वंदना तारे आदि उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि बंगाली चौराहे के ब्रिज के संबंध में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिये ट्राफिक का फ्लो मूवमेंट सर्वे कराया जायेगा। इसी तरह एल.आई.जी. चौराहे से नवलखा तक बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज के पूरे ट्राफिक दबाव का सर्वे होगा।

तकनीकी विशेषज्ञों की और सलाह ली जायेगी। मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि आगामी 25 जून तक यह कार्य पूर्ण कर तथा इंदौर के जनप्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर संशोधित प्रस्ताव तैयार कर लें। आगामी 25 जून को पून: बैठक लेकर समाधान पूर्वक निर्णय लिया जायेगा। अगर कोई दिक्कत आती है, तो लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव अथवा जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा कर समाधान निकाला जायेगा। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि विकास की किसी भी योजना को लागू करने के पूर्व जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञों आदि से विचार विमर्श करना चाहिये। जन भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिये।

बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि एलिवेटेड ब्रिज पर बीआरटीएस लेन उपर होना चाहिये। प्रस्ताव में संशोधन किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को आधुनिक तकनीकों को अपनाना होगा साथ ही वर्तमान समय और तकनीकी के आधार पर अपडेट करना चाहिये। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मण्डलौई ने कहा कि बैठक में जो सुझाव प्राप्त हुये है, उनका परीक्षण कराकर शीघ्र संशोधित प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। दोनों ब्रिजों के संबंध में तकनीकी समस्याओं को दूर किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि आवागमन किसी भी तरह से बाधित नहीं हो।

दोनों कार्यों के संबंध में उचित निर्णय लेकर समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर कार्य पूर्ण करने के प्रयास किये जायेंगे। बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों ने अपने-अपने सुझाव दिये। सभी ने मुख्य रूप से सुझाव दिया कि बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज पर आवागमन बाधित ना हो, इसके लिये स्पान की डिजाइन में परिर्वतन कर ट्राफिक के लिये पर्याप्त जगह मिलना चाहिये। जनप्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने एलिवेटेड ब्रिज पर उपर की ओर बीआरटीएस लेन का प्रावधान करने की बात कही।