Indore News : अवैध रूप से संचालित आधार सेंटर बंद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 27, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले के मांगलिया में एक निजी संस्थान में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे आधार कार्ड बनाने के सेंटर पर कार्रवाई करते हुये उसे तत्काल बंद कराया गया है। सेंटर की मशीन को भी जप्त कर लिया गया है। जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की जिला प्रबंधक सुश्री अंकिता पोरवाल ने बताया कि गत दिनों सहायक प्रबंधक श्री राकेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा इस सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह सेंटर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुये इसे बंद करा दिया गया तथा इस सेंटर की मशीन जप्त कर ली गई। सुश्री पोरवाल ने बताया कि संबंधित संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

निर्देश दिये गये है कि जिले में नियमानुसार वैध आधार सेंटर ही संचालित किये जाये। अवैध रूप से संचालित सेंटरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिले में चल रहे आधार सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।