Indore News : जिंदा कारतूस के साथ अवैध फायर आर्म्स तस्कर पकड़ाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 8, 2022

इंदौर : श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिंगणकर व श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़े : Indore News : अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाला हथियार समेत गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाणगंगा क्षेत्र के जयहिंद नगर में एक व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है।

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना बाणगंगा पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम 1.मनोज पिता विकास योगी निवासी 292/3 डॉ. श्यामा प्रशाद मुखर्जी नगर बाणगंगा,इंदौर का होना बताया। आरोपी मनोज योगी की तलाशी लेते उसके पास से एक रिवालवर, एक पिस्टल व एक 315 बोर देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस मिले जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।

यह भी पढ़े : Indore News : पुलिस थाना एरोड्रम ने पकड़ा जिला बदर बदमाश

आरोपी मनोज योगी के कब्जे से 03 अवैध फायर आर्म्स व दो जिंदा कारतूस जप्त कर थाना बाणगंगा में 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध हथियार की खरीदी बिक्री व अन्य साथी तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।