एमपी के इस कॉलेज में बना रिकॉर्ड, छात्र को 1 करोड़ से भी अधिक का मिला पैकेज

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 22, 2025
IIT Indore

IIT Indore Placement : आईआईटी इंदौर लगातार नए मुकाम हासिल कर रहा है। वही इस बार छात्रों के प्लेसमेंट सीजन बेहतर है रिकॉर्ड किए गए हैं। पहली बार आईआईटी इंदौर की तरफ से किसी छात्र को एक करोड रुपए से अधिक का सैलरी पैकेज मिला है जबकि 85% से ज्यादा छात्रों के प्लेसमेंट हुए हैं।

फिलहाल आईआईटी इंदौर में अभी रिप्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। ऐसे में आंकड़े और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है जबकि अभी भी 400 से ज्यादा ऑफर छात्रों को मिल चुके हैं। 1 दिसंबर 2024 को शुरू हुए प्लेसमेंट सीजन में कई बड़ी टेक कंपनी और सरकारी कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

इंजीनियरिंग कंपनियों की ज्यादा रुचि

खास बात है कि इस बार इंजीनियरिंग कंपनियों ने आईआईटी इंदौर में ज्यादा रुचि दिखाई है और छात्रों को अलग-अलग जॉब रोल ऑफर किए हैं। आईआईटी इंदौर के छात्र अब नौकरी पर ही निर्भर नहीं है। इस प्लेसमेंट में कई बड़ी कंपनी ने छात्रों को जवाब देने की वजह विदेश में उच्च शिक्षा का भी विकल्प दिया है। कुछ कंपनी ने स्टार्टअप के लिए भी उन्हें बढ़ावा दिया है जबकि 130 से अधिक कंपनी आईआईटी इंदौर में प्लेसमेंट के लिए पहुंची है।

जिसमें आईटी, ऑटोमोबाइल के अलावा एनवायरमेंट कंस्ट्रक्शन सेमीकंडक्टर बैंकिंग कंसल्टेंसी और fintech जैसे कंपनी शामिल है। 400 से अधिक ऑफर अभी तक छात्रों को दिए गए हैं। इसमें गूगल, डाटाबेस, गोल्डमैन सैक्स, एनालॉग डिवाइसेज, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बिल सहित एलएनटी जैसे देश और विदेश की दिगज कंपनी ने छात्रों को जॉब ऑफर्स किए हैं।

सैलरी पैकेज

वही सबसे बड़े सैलरी पैकेज की बात करें तो इसे पिछले साल से दुगना रिकॉर्ड किया गया है। इस बार छात्राओं को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। एक छात्र को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है। ऐसे में उनके सैलरी पैकेज में औसत 13% की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी जबकि उन्हें 27 लाख रुपए सालाना उपलब्ध कराए जाएंगे।