Indore News : मिनी मुंबई कहा जाने वाले शहर इंदौर स्वछता के मामले में तो नंबर वन है, परंतु पानी के मामले में आज भी कहीं ना कही पीछे नजर आता है. आपको बता दे कि इंदौर शहर एक बार फिर पानी के लिए तरसता हुए नजर आया. दरअसल, शहर में नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज हो जाने से शहर की आधी जनता को 36 घंटों पानी के लिए इन्तजार करना पड़ा. उसके बाद आज जानकारी सामने आ रही है कि कल से नर्मदा नल आना शुरू हो जाएंगे. फिलहाल लीकेज को 36 घंटों की जद्दोजहद के बाद सुधार दिया गया है.
देररात तक शहर की 68 टंकियां भरेगी
![आखिर कब तक पानी को तरसेगा इंदौर? लीकेज के 36 घंटे बाद आज शुरू होगी नर्मदा लाइन](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-25806014.jpg)
36 घंटों के लम्बे इंतजार के बाद आज देर रात में शहर की लगभग 68 टंकिया नर्मदा के पानी से भरेगी. उसके बाद कल सुबह पानी सप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पर ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक पानी को ऐसे तरसेगा इंदौर? क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब लाइन लीकेज का मामला सामने आया हो इससे पहले भी कई बार नर्मदा की पाइप लाइन लीकेज हो चुकी है.
![आखिर कब तक पानी को तरसेगा इंदौर? लीकेज के 36 घंटे बाद आज शुरू होगी नर्मदा लाइन](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
कई रहवासी हुए पानी के लिए परेशान
शहर की आधी आबादी को नर्मदा लाइन के बंद होने से पानी के लिए परेशान होना पड़ा. कई लोग पानी के लिए अपने आस-पास के क्षेत्र में लाइन लगाकर घंटों खड़े रहे, इसके बाद उन्हें पानी मिल पाया. ऐसी स्थिति से बचने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, जिससे आईटी का हब बन चुका इंदौर पानी के लिए नहीं तरसे.