Indore News : निगम द्वारा चिंहाकित बायपास किनारे होटल, ढाबे नागरिको ने स्वयं हटाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 13, 2021

इंदौर (Indore News): आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनो इंदौर बायपास के दोनो ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो का मौके पर नप्ती पश्चात शहर विकास में सहयोग करते हुए नागरिक आगे आकर स्वयं अपने निर्माण हटाया जा रहा है।Indore News : निगम द्वारा चिंहाकित बायपास किनारे होटल, ढाबे नागरिको ने स्वयं हटाएंनिगम द्वारा बायपास के दोनो ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो की पूर्व में की गई नप्ती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य दुकानदारो व भवन स्वामी द्वारा स्वंय किया गया, जिनमें झोन 8 के अंतर्गत अमृत सिंह भटवाल के कार ओ बार का 6 हजार स्के.फीट का शेड हटाया, बेस्ट प्राईज के नप्ती में आई बाउण्डीवॉल पर निशान लगाकर हटाने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही भवन स्वामी रवि तकवानी के संगम प्राईड के गार्डन पर नप्ती अनुसार निर्माण हटाने, ग्रेण्ड इस्टर्न मिडास रेस्टोरेन्ट के टीन शेड, साईन बोर्ड को हटाया गया, भवन स्वामी प्रेम गोयल द्वारा होटल गोल्डन लीव्स के नप्ती में आए बाउण्डीवॉल, पार्किंग व पेव्हर ब्लॉक हटाना प्रारंभ किया गया।Indore News : निगम द्वारा चिंहाकित बायपास किनारे होटल, ढाबे नागरिको ने स्वयं हटाएंइसके साथ ही निगम की टीम द्वारा झोन 10 के अंतर्गत भवन स्वामी इस्लाम पटेल के रेस्टोरेंट शेड को भवन स्वामी द्वारा स्वंय हटाने का कार्य किया गया, भवन स्वामी मोहनलाल शर्मा द्वारा स्वंय अपने आरोग्यंन रेस्टोरेन्ट का शेड खोलना प्रारंभ किया गया। भवन स्वामी रिजवान पटेल के पंचतारा रेस्टोरेट का शर्टर व चददर हटाया गया। भवन स्वामी करण छाबडा द्वारा नप्ती अनुसार शेड व चददर हटाया गया। इसके साथ ही झोन 13 के अंतर्गत भवन स्वामी राजेश सिंह पंवार द्वारा शुभम रेस्टोरेन्ट व राजपुत ढाबा, भवन स्वामी दुर्गासिंग पिता दुलीचंद चौहान के बालाजी एव्हरफ्रेश के नपती आने वाली साइन बोर्ड, टीन शेड, पक्का निर्माण, बाउंड्री वॉल एवं अन्य क्षेत्र को निगम की टीम के सहयोग से स्व्ंय हटाने का कार्य किया गया।Indore News : निगम द्वारा चिंहाकित बायपास किनारे होटल, ढाबे नागरिको ने स्वयं हटाएंझोन क्रमंाक 19 के अंतर्गत बायपास के विस्तार में बाधक जिनमें भवन स्वामी नवलसिंह पटेल मशाल ढाबा का शेड व चददर स्वंय हटाया गया। भवन स्वामी गोविंद प्रजापत द्वारा गोविंद टी स्टाल का आरसीसी व टीन शेड, बिश्मिल्लाह की दुकान का टीन शेड, अब्दुल शकुगर की 9 दुकान का टीन शेड, हबीब गोरी के टीन शेड व गुमटी को स्वंय हटाया गया। बाबुलाल अग्रवाल द्वारा साई ढाबा का टीन शेड व पक्का निर्माण, योगेश जैन आदि नाथ स्टेट गेट नंबर 1 की 5 गुमटियों व टीन शेड, शकीद अहमद की दुकान का टीन शेड, रामेश्वर पटेल के इटेक मुवास का टीनशेड व आरसीसी का पक्का निर्माण निगम की नप्ती अनुसार भवन स्वामी व दुकानदारो द्वारा स्वंय हटाने का कार्य किया गया।Indore News : निगम द्वारा चिंहाकित बायपास किनारे होटल, ढाबे नागरिको ने स्वयं हटाएंनिगम कर रहा सहयोग उपलब्ध करा रहा संसाधन
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी व नगर निवेशक श्री विष्णु खरे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को निर्देश दिये गये कि शहर हित में नागरिको द्वारा स्वंय आगे आकर बायपास चौडीकरण में बाधक हिस्से को हटाया जा रहा है, यदि नागरिको को किसी सहयोग कि आश्यकता हो तो उन्हे तत्काल जेसीबी, पोकलेन, डंपर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराते हुए कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। निगम के वाहनों से बाधक हटाने के लिए एलाउंसमेंट लगातार किया जा रहा है साथ ही नागरिकों से अपील की जा रही है कि यदि उन्हें कोई संसाधन या सहयोग की आवश्यकता है तो वह निगम उपलब्ध कराएगा !