बिजली कंपनी के इंदौर शहर वृत्त के राजस्व में भारी बढ़ोत्तरी

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 4, 2023

मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के तहत के इंदौर शहर के राजस्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 में विशेष रूप से बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इस वित्तीय वर्ष में जहां शहर वृत्त में 331.12 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई, वहीं इस दौरान पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 से 376.21 करोड़ ज्यादा यानि कुल 2452.94 करोड़ रूपए का नकद राजस्व संग्रहण हुआ है। इंदौर शहर वृत्त के अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे के मार्गदर्शन में उपभोक्ता सेवाओं के संचालन और राजस्व संग्रहण के लिए वर्ष पर्यंत सघनतम प्रयास किए गए। अधीक्षण यंत्री श्री शर्मा ने बताया कि पांचों कार्यपालन यंत्रियों सर्वश्री विनय प्रताप सिंह, सुनील सिंह, योगेश आठनेरे, डीके तिवारी, गजेंद्र कुमार का भी राजस्व संग्रहण अर्जित करने में उल्लेखनीय योगदान रहा।