हाय गर्मी! इंदौर में ‘गर्मी’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 44 डिग्री पार होने के आसार, अलर्ट जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 20, 2024

Indore Summer Update : बदलते मौसम के बीच इन दिनों इंदौर शहर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी देखने को मिल रही है। इस साल की गर्मी ने पिछले दस सालों में से 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। काफी लंबे समय के बाद इंदौर में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाए है। बताया जा रहा है कि गर्मी के सीजन में सबसे गर्म दिन कल यानी रविवार को रहा जब पारा 43.1 डिग्री पर पहुँच गया था।


गर्मी से सड़के सुनी, रात को निकले लोग

इंदौर की सड़के तेज गर्मी के चलते दिनभर सुनी रही, हालांकि लोग रात के समय थोड़ा मौसम ठंडा होने के बाद घूमने निकले। तेज गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। बच्चों को भी घर में ही रखकर उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

गर्मी का अलर्ट जारी

इंदौर में गर्मी को लेकर विमानतल स्थित मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि कल इंदौर में दिन का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था।

आज भी पारा 44 पार जाने के आसार

भिसाहन गर्मी के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर में आज भी शहरवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। अधिकतम तापमान आज भी इंदौर में 44 डिग्री या उससे भी अधिक पार जाने की सम्भावना है, जो कल की तुलना में अधिक है। ऐसे में इंदौरवासियों को गर्मी से बचने के लिए अभी कुछ दिन घर में रहना होगा।

गौरतलब है कि तेज गर्मी के चलते लोगों को कई तरह की बिमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डॉ. लोग भी इंदौरवासियों को घर में रहने की सलाह दे रहे है उनका कहना है कि बार-बार पानी पीते रहे। ठंडी चीजों का सेवन करते रहे। तेज गर्मी में आने-जाने से बचे. खासकर बच्चों का विशेष ध्यान रखे।