MP

इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल खुलेगी, सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, वित्तमंत्री सीतारमण ने दी सहमति

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 21, 2023

मध्यप्रदेश में जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच इंदौर में भी खुलेगी। लोकसभा में प्रस्तुत विधेयक के पक्ष में चर्चा करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने जीएसटी की अपील ट्रिब्यूनल बेंच इंदौर में भी खोलने की मांग रखी जिस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंदौर में भी यह बेंच खोली जाएगी।

इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल खुलेगी, सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, वित्तमंत्री सीतारमण ने दी सहमति

इंदौर में GST की अपीलेट ट्रिब्यूनल खुलेगी, सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, वित्तमंत्री सीतारमण ने दी सहमति

इससे पहले मध्यप्रदेश में ये बेंच भोपाल में खोली जा चुकी है। पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोलने का आग्रह किया था। सांसद लालवानी ने केंद्रीय वित्तमंत्री से कहा था कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा करदाता इंदौर में है।

साथ ही, इंदौर में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और एनसीएलटी की बेंच भी मौजूद है। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ भी इंदौर में है इसलिए जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोली जानी चाहिए। इससे टैक्स प्रोफेशनल तथा कारोबारियों को आसानी होगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच खोलने का मुद्दा संसद में उठाया और माननीय केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने इस पर सहमति दी है। सांसद लालवानी ने आशा जताई कि जल्द ही यह बेंच इंदौर में शुरू हो जाएगी।