Global Investors Summit : रंग बिरंगे फूलों की पैकेजिंग इन्वेस्टर्स को कर रही आकर्षित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 12, 2023

इंदौर : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़ी बड़ी कंपनी अपनी नई तकनीक लेकर आई है इसी के साथ टेक्नालॉजी और कल्चर से लबरेज इस एग्जीबिशन में इंदौर कोलोर्स फूलों से सजी पैकेजिंग लेकर आए है।

Also Read : Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए देश-विदेश के प्रतिभावान व्यक्तियों का किया सम्मान

रंग बिरंगे फूलों से बनी पैकेजिंग इन्वेस्टर्स को कर रही मोहित
आर्टिफिशियल और प्राकृतिक फूलों से तैयार यह पैकेज लोगो को मोहित कर रहे है। इसमें कई प्रकार कि पैकेजिंग लेकर आए है, जिसमें वेडिंग पैकेजिंग, बेबी शावर पैकिंग, बर्थडे पैकेजिंग, चॉकलेट पैकिंग, कॉस्मेटिक पैकिंग और अन्य रंग बिरंगे फूलो से तैयार पैकिंग शामिल है।

Also Read : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट LIVE: जो मप्र में उद्योग लगाएंगे, उन्हें हम 24 घंटे में भूमि आवंटित करेंगे- CM शिवराज

आर्टिफिशियल फूलों और प्राकृतिक फूलों से तैयार की जाती है पैकिंग
रंग बिरंगे फूलों के पैकिंग के इस स्टॉल पर आर्टिफिशियल और प्राकृतिक फूलों की पैकेजिंग प्रदर्शित की गई है, यह स्टॉल लोगो को काफ़ी आकर्षित कर रहे है।