इंदौर में 14 जनवरी को बच्चों के कटे फटे होंठ और चिपके हुए तालू की नि: शुल्क सर्जरी का लगेगा कैंप

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2023

भारतीय जैन संगठन द्वारा 14 जनवरी 2024 को इंदौर में किये जा रहे नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप के फ़ोल्डर का विमोचन सांसद शंकर लालवानी,जैन रत्न जयसिंह जैन, प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र कुमार जैन एवं डॉ प्रमोद नीमा द्वारा किया गया। बीजेएस के सचिव शरद पाणोत , मुख्य संयोजक रेखा जैन एवं अमित कासलीवाल ने बतलाया कि 2 माह से लेकर 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके होंठ कटे फटे हों या चिपके हुए तालू हों उनकी पूर्णतः नि: शुल्क सर्जरी की जावेगी।

स्वर्णिम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक शारदा जैन ने कहा कि यह कैंप दशहरा मैदान अन्नपूर्णा मंदिर रोड पर सुबह 9 से प्रारंभ होगा ।मरीज़ एवं उनके अटैंडेंट की कैंप में भी नाश्ते एवं लंच की व्यवस्था रहेगी। कैंप में चयनित बच्चों की सर्जरी 14 जनवरी से 18 जनवरी तक यूनिक हॉस्पिटल में अमेरिका के एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा की जावेगी।

हॉस्पिटल में मरीज़ एवं एक अटैंडेंट की भी रहने,नाश्ता भोजन की नि: शुल्क व्यवस्था रहेगी ।मरीज़ों की नि: शुल्क सर्जरी के साथ दवाईयां एवं जाँच भी नि: शुल्क होगी। रजिस्ट्रेशन हेतु वाट्सएप नंबर 93294 42524 पर मरीज़ का फ़ोटो, नाम,उम्र एवं पूर्ण पता लिखकर भेजिए। इस अवसर पर संदीप जटाले,रजनीकांत गांधी,दिलीप डोसी, रवि श्यामसुखा और मुकेश सामोता भी उपस्थित थे।