PCC चीफ जीतू पटवारी के पूर्व प्रतिनिधि को चढ़ा नशा, गार्ड पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, रहवासियों में दहशत का माहौल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 31, 2024

इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। खबर के अनुसार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पूर्व प्रतिनिधि प्रमोद रघुवंशी ने नशे की हालत में फायरिंग की है। घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है। जिसमें मामूली विवाद को लेकर सुरक्षा गार्ड पर कई राउंड गोलियां चलाई है। गार्ड ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचाई और थाने पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को घटना की जैसे ही जानकारी मिली देर रात आरोपी प्रमोद रघुवंशी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उससे बंदूक और खाली खोखे भी जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक घटना सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 की है। प्रमोद रघुवंशी पर आरोप है कि नशे की हालत में था। जिससे कॉलोनी की सुरक्षा कर रहे गार्ड से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद रघुवंशी ने गार्ड पर एक के बाद एक कई फायर कर दिए।

 


कोई हताहत नहीं
घटना के बाद इलाके में वह दशहत का माहौल है। तेजाजी नगर पुलिस ने फरियादी कमल सिंह परिहार की शिकायत पर प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ हवाई फायर को लेकर केस दर्ज किया है। राइफल लाइसेंसी है, जिसे घटना के बाद जब्त कर लिया गया है।

मामूली बहस पर फायरिंग
सुपरवाइजर संतोष ठाकुर के अनुसार मामूली बात पर बहस हुई, जिसके बाद लाइसेंसी बंदूक निकालकर प्रमोद रघुवंशी फायरिंग करने लगे। जैस-तैसे वहां से भागकर हम और हमारे साथियों ने जान बचाई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने एक भरी हुई कारतूस व चार खाली खोखे के साथ बंदूक जब्त कर ली है।