Indore News : आगामी वर्षा काल के तहत आकस्मिक स्थिति से निपटेगा कंट्रोल रूम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 14, 2021

इंदौर : प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए, किसी भी आकास्मिक स्थिति से निपटने के लिए निगम कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है, इस इमरजेंसी कन्ट्रोल रूम पर भवन अधिकारी, प्रभारी कार्य पालन यंत्री, सहायक यंत्री, भवन निरीक्षक व उपयंत्रियो की दिनांकवार व समय अनुसार डयुटी लगाई गई है।

इसके साथ ही उपरोक्त उल्लेखित अधिकारियो के अधीनस्थ कर्मचारियो को भी तैनात किया गया है, जिन्हे वर्षाकाल के दौरान इमरजेंसी स्थिति से निपटने हेतु गेती, फावडे, तगाडी, रस्सी, टाॅर्च, इमरजेंसी लाईट आवश्यकता पडने पर गैस कटर, सीढी इत्यादी संसाधन भी उपलब्ध कराये गये है।

प्रभारी आयुक्त श्री सोनी ने बताया कि प्रत्येक भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के खतरनाक भवनो की सूची उपलब्ध कराई गई है, जिसके तहत उन्हे वर्षाकाल के पूर्व अपने झोन क्षेत्रो में स्थित खतरनाक भवनो का पुनः स्थल निरीक्षण करने के भी भी निर्देश दिये गये है, निरीक्षण के दौरान अन्य कोई भवन सूची के अतिरिक्त पाया जाता है तो संबंधित कार्यपालन यंत्री मुख्यालय, भवन अनुज्ञा शाखा को अवगत कराएगा, ताकि आकास्मिक स्थिति निर्मित होने की संभावना कम से कम रहे। अत्यंत खतरनाक भवनो को सभी विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर निरंतर हटाने एवं रिक्त करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।