Indore में दूषित पानी से हुए मौतों के बाद एक्शन मोड में आए सीएम यादव, जोनल अधिकारी समेत तीन अफसरों पर हुई कार्रवाई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 31, 2025
bhagirathpura

इंदौर की भागीरथपुरा बस्ती में दूषित पानी के सेवन से चार लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जोनल अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि जनता के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

भागीरथपुरा बस्ती में बुधवार को उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में और वृद्धि दर्ज की गई, जो 200 के पार पहुंच गई। बड़ी संख्या में मरीज सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी, जिसके संकेत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिए थे। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेते रहे।

मंगलवार देर रात इस प्रकरण में जोनल अधिकारी शालिग्राम सितोले और सहायक यंत्री योगेश जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि पीएचई के प्रभारी उपयंत्री शुभम श्रीवास्तव की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं।

मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एक समिति का गठन किया है, जो आईएएस नवजीवन पंवार के नेतृत्व में जांच कार्य करेगी। समिति में अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम और मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेश राय को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।