इंदौर से सारंगपुर जाने वाली बस में लगी भीषण आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

bhawna_ghamasan
Published:

मध्य प्रदेश इंदौर में आए दिन कोई न कोई बड़े हादसे की खबर आती रहती है। अब एक बार फिर इंदौर जिले में चलती बस में आग लगने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि छिप्रा थाना के अर्जुन बड़ौद गांव में आज चलती बस में भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि आसपास धुआं ही धुआं हो गया और यात्रियों के बीच भगदड़ मच, जल्दी-जल्दी में यात्री बस से नीचे उतरे।

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आपको बता दें, इस घटना में कोई जान हानि नहीं हुई है, यह बस शिव ट्रेवल्स की बताई जा रही है। बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। इसी बीच अर्जुन बड़ोद गांव में अचानक बस से धुआं निकलने लगा और बस में भीषण आग लग गई। हालांकि बस में आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।