सीएम हेल्पलाइन में सबसे अच्छा काम करने पर राजा को मिली बधाई

  • इंदौर जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल- मुख्यमंत्री चौहान ने दी बधाई

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में भोपाल से शामिल हुये। इस मौके पर उन्होंने समाधान ऑनलाइन तथा सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज जन समस्याओं संबंधी प्रकरणों के निराकरण की जिलेवार समीक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में इंदौर जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इंदौर जिला प्रदेश के टॉप-5 जिलों में शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों की सराहना करते हुए संबंधित कलेक्टरों को बधाई दी।

इस वीडियो कांफ्रेसिंग में भोपाल से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में संभागायुक्त कार्यालय से डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता तथा पुलिस कमिश्नर इंदौर मकरंद देउस्कर शामिल हुए। इसी तरह इंदौर कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, डीसीपी अभिषेक रंजन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

सीएम हेल्पलाइन में सबसे अच्छा काम करने पर राजा को मिली बधाई

सीएम हेल्पलाइन में सबसे अच्छा काम करने पर राजा को मिली बधाई

Also Read – Cannes 2023 में छाई श्रुति हासन, ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर बिखेरा हुस्न का जलवा, देखें फोटो

वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री चौहान ने समाधान ऑनलाइन तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण हो। प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टो का वितरण कर दिया जाये। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाये।